City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस को लेकर एसडीओ ने की बैठक, बच्चे नहीं लेंगे परेड में हिस्सा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के जयनगर के अनुमंडल कार्यालय में सोमवार को आगामी स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शंकर शरण ओमी की अध्यक्षता बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक के दौरान एसडीओ शंकर शरण ओमी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क के साथ स्वतंत्रता दिवस आयोजित करने के संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय बिहार सरकार तथा जिला पदाधिकारी मधुबनी के द्वारा दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में आम जनता को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में किसी प्रकार की झांकी का प्रदर्शन भी नहीं किया जाएगा। समारोह में परेड में भाग लेने वाले जवानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए परेड आयोजित किया जाएगा तथा एनसीसी एवं स्काउट एंड गाइड तथा स्कूल के बच्चों को परेड में शामिल नहीं किया जाएगा।

इसी प्रकार स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 के अवसर पर किसी प्रकार का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी नहीं किया जाएगा। थानाध्यक्ष, प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया कि किसी भी झंडोत्तोलन के स्थान पर भीड़ ना हो तथा सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के साथ ही नागरिक शामिल हों। झंडोत्तोलन में नागरिकों को कम से कम संख्या में भाग लेने हेतु प्रेरित किया जाएगा। इस अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुमित कुमार, अपर एसडीओ गोविंद कुमार, सीओ संतोष कुमार, बीडीओ श्रीमती चन्द्रकान्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष कैलाश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.