City Post Live
NEWS 24x7

ब्रजेश अपरहण और हत्या काण्ड में परिजनों का नया खुलासा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर देहात: जनपद में बीते दिन हुए ब्रजेश हत्याकांड पर ब्रजेश के अपहरण के बाद हत्या पर पिता और बहन ने चौकाने वाला खुलासा किया है। ब्रजेश की हत्या के पीछे बड़े रसूखदार होने की बात कही गई है। पुलिस के ब्रजेश हत्याकांड के खुलासे से नाराज परिजन सीबीआई की मांग कर रहे है। ब्रजेश हत्याकांड पर अब ब्रजेश का परिवार अपनी जान को खतरा बता कर अपने परिवार के साथ गांव से पलायन करने की बात कह रहा है और डर के साय में घर मे रह रहे है। ब्रजेश केे पिता का कहना है कि ब्रजेश की हत्या के पीछे बड़े रसूखदार भी है जिनका नाम नही अभी मीडिया को बताया है। पुलिस उनको बचा रही है। पकड़े गए सुबोध से क्यों नहीं पूछकर रही है। अभी वही पुलिस ने एक जिला पंचायत सदस्य को भी हिरासत में लिया था। जिसे 24 घण्टे के बाद छोड़ दिया।

ब्रजेश के पिता का कहना है कि पुलिस पर हमें भरोसा नही है। आप को बता दे 17 जुलाई को ब्रजेशपाल का धर्म काटे से अपहरण होता है। जिसके बाद दूसरे दिन ब्रजेश के मोबाइल से ही फिरौती की रकम मांगी जाती है लेकिन 28 तारीख को ब्रजेश का शव कुए में पड़ा मिलता है। पुलिस ब्रजेशपाल हत्याकांड पर खुलासा करती है और एक आरोपी सुबोध को गिरफ्तार करती है जो यह कबूल करता है कि उसने ही ब्रजेश की हत्या की थी। लेकिन पुलिस के इस खुलासे से शुरुआत से ब्रजेशपाल के परिवार वाले न खुश है और अब एक और नया खुलासा किया है जिसमें बताया है कि हमारी करोड़ों की जमीन हाईवे किनारे पड़ी हुई है। जिसमें ब्रजेश मुकदमा एसडीएम कोर्ट से लड़ रहा था। एक साल पहले से ही जमीन का विवाद था यहाँ तक कि उस जमीन की नपाई तक नहीं की गई आज तक इसी जमीन की विवाद के चलते मामला एसडीएम कोर्ट में चल रहा और तारीखे भी पड़ रही थी।17 तारीख को भी ब्रजेश की तारीख थी लेकिन उस रात उस का अपहरण हो जाता है और परिजनों के पास 20 लाख रुपये का फिरोती का फोन भी आता है। लेेकिन उस की हत्या कर दी जाती है उसी दिन यह खुलासा पुलिस ने किया था। ब्रजेश के पिता का कहना है कि पुलिस कोई कार्यवाही नही कर रही है। हमे हमारी और परिवार की जान को खतरा है और हम गांव छोड़ देंगे अपने परिवार के साथ।क्योंकि एक बेटा हम खो चुका हूं अब नही अगर पुलिस सही कार्यवाही करें और पकड़े गए सुबोध से शक्ति से पूछताछ कर तो और भी नाम या सकते है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.