City Post Live
NEWS 24x7

होटलों में ठहर कर करते थे घरों में चोरियां, पुलिस ने पांच चोरों को किया गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, झांसी: सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार घरों में हो रही चोरियों का खुलासा करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लगी पुलिस टीम को शनिवार को सफलता मिल गई। पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे चोरी का माल बरामद किया। बताया गया कि उक्त चोरों का गैंग नगर के होटलों में ठहरते थे और मकानों की रैकी कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर वापस होटल आ जाते थे।
सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मसीहागंज और लहर गिर्द में लगातार हो रही चोरियों के मामले को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु ने गिरोह का पता लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह के नेतृत्व में टीमों का गठन किया। जांच पड़ताल में पुलिस टीम को पता चला कि शहर में चोरों का एक गैंग होटलों में रुककर घरों में चोरियां कर रहा है। शनिवार को चोरों की तलाश में सीपरी थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह व उप निरीक्षक सुबोध सिंह सहित पुलिस बल के साथ राजघाट कालौनी स्थित शंकर जी के मंदिर के पास मनोरंजन ग्रह के बरामदे पर पहुंचे। वहां बैठे दो युवक पंकज रायकवार निवासी मुरारी मोहल्ला थाना कोतवाली जिला दतिया मप्र व रिषभ अहिरवार निवासी कमल चौराहा आवास विकास कालौनी थाना सीपरी बाजार को हिरासत में लेकर उनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व जेवरात बरामद किए गए।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चोरी किये गये मोबाइलों को दीपक यादव निवासी सागर गेट थाना कोतवाली जो होटल में मैनेजर है। अखंड प्रताप निवासी ग्राम मैरी थाना नवाबाद को बेचने के लिए देते थे और जो भी पैसा आता था सभी आपस में बांट लेते थे। वही चोरी के जेवरात मसीहागंज में स्थित नाथ की कोठी के पास स्थित आभा ज्वेलर्स पर श्याम सोनी निवासी नाथ की कोठी मसीहागंज थाना सीपरी बाजार को बेचते थे। इसके बाद पुलिस ने अभियुक्तों द्वारा बताये गये तीनों लोगों को गिरफ्तार कर 9 मोबाइल फोन और जेवरात बरामद किए गए हैं। पंकज रायकवार का बड़ा आपराधिक इतिहास है और उस पर करीब 15 मामले व अभियुक्त रिषभ अहिरवार पर 8 मामले दर्ज हैं। बताया कि यह दोनों होटलों में रूक कर मकानों की रेकी करते थे और मौका पाकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने सभी के विरूद्व मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.