City Post Live
NEWS 24x7

वाराणसी : 141 दिनों बाद खुला कालभैरव का दरबार, दर्शन पूजन के लिए उमड़ी भीड़

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: पूरे 141 दिनों के लंबे अंतराल के बाद शुक्रवार को श्रद्धालुओं ने पूरे श्रद्धाभाव से काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाई। इस दौरान मंदिर परिसर में कोविड प्रोटोकाल और दो गज की दूरी के नियमों का पालन कराते हुए एक बार में पांच श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति मिल रही थी। इसके पहले बाबा कालभैरव का विधि विधान से पूजा और महाआरती के बाद सुबह पांच बजे मंदिर का पट श्रद्धालुओं के लिए खुल गया। रात 10 बजे तक अनवरत दर्शन पूजन के लिए चलता रहेगा।
कोरोना संकट के चलते मंदिर 20 मार्च से ही बंद चल रहा था। कालभैरव मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष पं. काशी नाथ दुबे ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंदिर खोलने की अनुमति मांगी थी। जिलाधिकारी से गुरूवार को अनुमति मिलते ही आज मंदिर खुल गया। मंदिर में दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह रहा। दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी। मंदिर परिसर में लोगों ने कतारबद्ध होकर दो गज की दूरी के नियमों का पालन करते हुए दर्शन पूजन किया।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.