City Post Live
NEWS 24x7

आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए आयोजित होंगे स्वतंत्रता दिवस के समारोह

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, राँची: मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थिति को देखते हुए गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार झारखण्ड सरकार द्वारा इस वर्ष राज्य एवं जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन आगंतुकों की संख्या सीमित रखते हुए किया जायेगा ताकि अधिक संख्या में लोग एकत्रित न हों। इस वर्ष राँची में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन जैप-1 ग्राउन्ड, डोरंडा में किया जायेगा। वे स्वतंत्रता दिवस समारोह 2020 हेतु की जाने वाली तैयारियों की समीक्षा कर रहें थे। मुख्य सचिव ने कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों तथा संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाए। लोगों को आमंत्रित करते समय ध्यान रखा जाए कि कार्यक्रम में 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति समारोह में भाग ना लें। उन्होंने निदेश दिया कि आमंत्रित सभी आगंतुकों द्वारा मास्क एवं सामाजिक दूरी मानदंड आदि निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समारोह स्थल पर बैठने की व्यवस्था करते हुए कुर्सियों के बीच दो गज की दूरी मानदंड का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम स्थल पर डबल सीटर सोफा को नहीं लगाया जाए।

मुख्य सचिव ने निदेश दिया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए संबंधित पदाधिकारी मुख्य समारोह स्थल पर सेनिटाइजेशन, चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों, स्वच्छताकर्मियों, एम्बुलेंस आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करायेंगे। मुख्य समारोह में सीआरपीएफ, जैप, जिला पुलिस, फायर ब्रिगेड एवं होमगार्ड के जवान परेड में सम्मिलित होंगे। मुख्य सचिव ने राज्य के सभी उपायुक्तों को निदेश दिया कि सभी अपने जिले में अवस्थित स्वतंत्रता सेनानियों एवं अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई एवं माल्यार्पण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएंगे। साथ ही मुख्य समारोह स्थल तक जाने वाले सभी मार्गो एवं पूरे शहर की साफ सफाई भी सुनिश्चित करायेंगे। समीक्षा में अपर मुख्य सचिव गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस महानिदेशक, प्रधान सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग, प्रधान सचिव स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, उपायुक्त रांची एवं वरीय पुलिस अधीक्षक रांची उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.