City Post Live
NEWS 24x7

असम के नेशनल संथाल लिबरेशन आर्मी का सदस्य एडमिन तूरी गिरफ्तार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, साहेबगंज: साहेबगंज जिले की पुलिस ने असम के नेशनल  संथाल लिबरेशन आर्मी का सक्रिय एडमिन तूरी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी पर सीटीएस कंपनी का हाईवा और जेसीबी जलाने और फायरिंग का आरोप है। साथ ही हाल के दिनों में बोरियो के व्यवसायी अरुण साह के अपहरण तथा हत्या मामले में भी इसका नाम सामने आया है। इसके अलावा गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र में गाड़ी जलाने और फायरिंग करने के मामले में भी इसकी संलिप्तता की बात कही जा रही है।

जिले पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किसपोट्टा ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ गोड्डा जिले के ठाकुरगंगटी व साहिबगंज जिले के बोरियो व मिर्जाचौकी थाना क्षेत्रों में कई मामले दर्ज हैं। नेशनल  संथाल लिबरेशन आर्मी का सक्रिय एडमिन तूरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित किया गया था। जिसमें साहिबगंज के एसडीपीओ विजय आशीष कुजूर बरहडवा के एसडीपीओ प्रमोद कुमार मिश्रा पुलिस निरीक्षक  धर्मपाल कुमार सहित कई अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.