City Post Live
NEWS 24x7

बाल संरक्षण इकाइ की स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केअर अप्रूवल कमेटी की हुई बैठक

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अल्ताफ खान द्वारा स्पॉन्सरशिप एंड फोस्टर केअर अप्रूवल कमेटी की बैठक गुरुवार को बुलायी गयी। बैठक में संरक्षण पदाधिकारी गैर संस्थागत देखरेख शिवाजी प्रसाद ने बताया कि जिले के योजना से लिंक किये गये 40 बच्चों की अगली क़िस्त दी जानी है। इस संबंध में सभी बच्चों की फॉलोअप रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है। मौके पर  स्पॉन्सरशिप योजना के लिए 11 आवेदन प्रस्तुत किये गये। इनमें छह अनाथ एक बाल श्रमिक और चार एकल माता के बच्चे हैं।
बैठक के दौरान सिनी संस्था के सुभोदीप ने बताया कि जिला बाल संरक्षण इकाई एवं सिनी के सहयोग से एक फैमिली असेसमेंट एंड स्ट्रेन्थेनिंग टूल तैयार किया गया है, जिसका उद्देश्य स्पांसरशिप योजना से लिंक किये गये बच्चों के परिवारों की वर्तमान सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति का आकलन करना है। तपश्चात परिवार को जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं से लिंक कर आर्थिक स्थिति सुदृढ किया जाएगा, ताकि उनको दी जानेवाली स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ प्रतिक्षारत दूसरे जरूरतमंद बच्चों को मिल सके। उल्लेखनीय है कि बाल संरक्षण सेवाओं के अन्तर्गत स्पॉन्सरशिप एन्ड फ़ॉस्टर केअर योजना एक अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत कठिन परिस्थितियों एवं देखरेखए संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों को शिक्षाए पोषण एवं चिकित्सा के लिए प्रतिमाह दो हजार रुपये अधिकतम तीन वर्षो तक आर्थिक सहायता दी जाती है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.