सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: जिले में सोमवार देर शाम से मंगलवार दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 271 रिपोर्ट में से 37 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इसमें बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री भी शामिल हैं। इन नये मरीजों को मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 2268 हो गया है। वहीं, 921 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गये है। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1,303 है। 44 मरीजों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
बताते चले, जिले में लगातार कोरोना का कहर बढ़ रहा है। कोरोना से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। शहर का लगभग हर मोहल्ला इसके दायरे में आ गया है। इसको देख शासन ने कोविड-19 के अंतर्गत एसिम्पटोमैटिक मरीजों के निजी अस्पताल में इलाज के लिए दरों का निर्धारण कर दिया है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार ए श्रेणी के वाराणसी जनपद में कोविड-19 अंतर्गत मोडरेट सिकनेस वाले मरीजों के एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज के लिए पीपीई किट सहित चार्ज 10,000 रुपये तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज के लिए पीपीई किट सहित चार्ज 8000 रुपये निर्धारित किया गया है। गम्भीर (सीवियर सिकनेस) ऐसे मरीज जिनको बिना वेंटिलेटर वाले आईसीयू की आवश्यकता है, उसके लिए एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 15,000 तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में पीपीई किट सहित चार्ज 13,000 रुपये रखा गया है। अत्यंत गंभीर (वेरी सीवियर सिकनेस) वाले ऐसे मरीज जिन्हें वेंटिलेटर वाले आईसीयू की आवश्यकता है, उनके लिए एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में इलाज हेतु पीपीई किट सहित चार्ज 18,000 रुपये तथा नॉन एनएबीएच एक्रिडेटेड हॉस्पिटल में पीपीई किट चार्ज सहित 15,000 रुपये रखा गया है।
Comments are closed.