City Post Live
NEWS 24x7

देवघर में चार साईबर अपराधी गिरफ्तार, एटीएम और नकदी बरामद

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस निरक्षक सह थाना प्रभारी साइबर कलीम अंसारी के नेतृत्व में छापामारी कर चार साइबर अपराधीयों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार चारो साइबर अपराधी सोनाराय ठाढ़ी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। पुलिस ने  गिरफ्तार अपराधियों के पास से 8 मोबाईल 2 सीम , 6 एटीएम कार्ड सहित 3 बैंक पासबुक बरामद किया है। गिरफ्तार चारो अपराधीफोन पर देश के विभिन्न राज्य की आम जनता को सीरीज कॉल कर उन्हें एटीएम कार्ड बंद होनें और के वाय सी अपडेट की बात कह कर उन्हें सहायता पहुंचाने के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड नम्बर, ओटीपी नम्बर आदि लेकर ठगने का काम करते थे।

गिरफ्तार अपराधियो में शंभु हाजरा पड़रिया गांव का रहने वाला बताया जाता है।  वहीं अन्य साथी रणवीर हाजरा, रंधीर हाजरा,  राजेश हाजरा सभी पड़रिया गांव के ही सोनाराय ठाढ़ी थाना का ही रहने वाला बताया जा रहा है। मामले की जानकारी साइबर पुलिस अधिक्षक ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी । इस पूरे मिशन को अंजाम देनें के लिए एसपी के निर्देशानुसार  साइबर थाना प्रभारी कलीम अंसारी के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया था। जिसके बाद चार शातिर साईबर अपरधियों की गिरफृतारी मुमकिन हो पायी ।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.