सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: लॉक डाउन के दौरान वापस लौटे मजदूर अगर दूसरे राज्यों में काम करने के लिए जाना चाहते हैं, तो उन्हें नियोजनालय से अपना निबंधन कराना होगा। यह बात सोमवार को डीसी संदीप सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि जिले के भी हजारों लोग जो दूसरे प्रदेशों के कारखानों में काम करते थे। लॉक डाउन के दौरान वापस घर आ गए थे। अब अगर यदि वे दोबारा दूसरे राज्य में काम करने के लिए इच्छुक हैं, तो उन्हें अपना पूरा ब्योरा नियोजनालय को देना होगा। उन्होंने बताया कि उनका यह डाटा जिला प्रशासन और मजदूर दोनों के लिए फायदेमंद है। अगर राज्य के अंदर ही उनके कौशल के अनुसार रोजगार का सृजन होता है, तो तत्काल प्रवासी नागरिकों को वापस बुलाकर रोजगार में जोड़ा जाएगा।
अगर प्रवासी मजदूर दूसरे राज्य में काम कर रहे हैं, तो वे अगर संकट में आते हैं, तो जिला प्रशासन तत्काल उन तक मदद पहुंचाने में भी उस डेटा का उपयोग कर सकता है। डीसी ने बताया कि जिले के प्रवासी श्रमिक जो किसी भी कोटि अकुशल, अद्धकुशल, कुशल, अतिकुशल के हैं, यदि वे राज्य के बाहर विभिन्न संस्थानों, कारखानों, संगठनों में कार्य करने हेतु इच्छुक है, तो सरकार के आदेशानुसार उन्हें आवश्यक सहायता प्रदान की जायेगी। सभी कोटियों के प्रवासी कामगारों से अनुरोध है कि वे जिला नियोजनालय कार्यालय में स्वयं अथवा विभागीय वेबसाइट www.jharkhandrojgar.nic.in पर ऑनलाईन निबंधन शीघ्र करा सकते हैं। यदि कोई भी श्रमिक नियोजनालय में निबंधित होकर राज्य से बाहर जायेगें तो उनका प्रवास सुरक्षित होगा तथा वे प्रताड़ित होने से भी बचेंगे।
Comments are closed.