City Post Live
NEWS 24x7

कंटनमेंट जोन में वृद्ध महिला को सीएम के ट्वीट पर मिला खाद्यान सामग्री

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, जामताड़ा: जिला के कुंडहित प्रखंड मुख्यमंत्री को टविट करने बाद कंटेनमेंट जोन में खाने पीने का संकट झेल रही वृद्धा को सहायता दी गयी । यह वाकया कुंडहित प्रखंड के बाघाषोला कंटेनमेंट जोन में घटित हुई। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात को बाघाषोला में रहने वाले कुंडहित सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मी के पॉजिटिव पाए जाने के बाद स्थानीय प्रशासन द्वारा स्वास्थ्यकर्मी के घर को एपिसेंटर मानते हुए उसके इर्द गिर्द 200 मीटर की परिधि में आने जाने वाले सभी रास्तो को सील कर दिया गया। जिसके बाद सील एरिया में रहने वाले लोग अपने -अपने घरो में बंद हो गए। एरिया सील होने के कारण वहॉ रहने वाले दैनिक मजदुरों के घरो में खाने पीने का संकट उत्पन्न हो गया। जिसके बाद प्रभावित एरिया में रहने वाले सुखेन मंडल ने पड़ोस में रहने वाली वृद्धा उमा भंडारी के घर में उत्पन्न हुए खाद्यान संकट को लेकर मुख्यमंत्री को ट्विट कर दिया।
ट्विटर पर मिले संदेष पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री ने डीसी को पीड़ीत को राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद उपायुक्त के निर्देश पर रविवार की दोपहर कुंडहित बीडीओ गिरिवर मिंज, थाना प्रभारी नंदकिषोर सिंह बाघाषोला कंटेनमेंट जोन पहुॅचे और भुखमरी की स्थिति से दो चार हो रही वृद्धा उमा भंडारी के साथ-साथ अन्य प्रभावित लोगों का हालचाल लिया। इस दौरान बीडीओ  मिंज के निर्देष पर स्थानीय डीलर द्वारा तत्काल उमा को 10 केजी चावल तथा आलु मुहैया कराया गया। बीडीओ  मिंज ने बताया कि स्थिति की समीक्षा के उपरांत आगे भी आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जाएगी। बहरहाल ट्विटर के बाद उमा को मिली राहत का यह मामला क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.