सिटी पोस्ट लाइव, डालटनगंज: पलामू जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ने की रफ्तार काफी तेज हो गई है. शनिवार की रात आई कोविड जांच रिपोर्ट के अनुसार 34 नए मामलो की पुष्टि हुई. इसके साथ ही एक्टिव मामले 93 हो गए हैं. इसकी पुष्टि करते हुए सीएस डॉ जॉन ऑफ केनेडी ने बताया कि सभी बिना लक्षण के हैं. 26 मामलों की पुष्टि रांची रिम्स से हुई है, जबकि 8 स्थानीय स्तर पर मामले जांच के बाद सामने आए हैं.
सीएस कार्यालय में शहरी डीपीएम सहित 6 कोरोना पॉजिटिव
जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के मेदिनीनगर शहरी डीपीएम सहित 6 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी को इलाज के लिए पीएमसीएच के कोविड केयर अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सीएस कार्यालय फिर सील
सीएस कार्यालय के 6 कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने पर एक बार इस सीएस कार्यालय को सील कर दिया गया है. सभी 6 कर्मियों के संपर्क में आये लोगों की जांच की जाएगी. कार्यालय को सेनेटाइस किया जाएगा.
कहाँ कहाँ के हैं नए मरीज
34 नए मरीजों में सिविल सर्जन सह डीपीएम कार्यालय के 6 कर्मी, लेस्लीगंज जैप के 10, शिशु अस्पताल के 5, मइया-बाबू अस्पताल का एक कर्मी पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा 5 पॉजिटिव हुसैनाबाद जे सहित अन्य हैं. हुसैनाबाद के सभी नए मरीजे पोस्टऑफिस से जुड़े हैं. इसमें एक कर्मी के संपर्क में सैकड़ों लोगों के आने की सूचना है. वह अक्सर छतरपुर आया जाया भी करता है.
चैनपुर के महुगांवा में मचा है हड़कंप
शिशु हॉस्पिटल के 5 कर्मियों में से एक कंपाउंडर चैनपुर के महुगांवा के रहने वाला है. 19 जुलाई को इस अस्पताल के एक कर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर गत 22 जुलाई को अन्य का सेम्पल लिया गया था. साथ ही सभी को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया था. लेकिन चैनपुर के महुगांवा निवासी अस्पताल कर्मी 22 से 25 जुलाई की शाम तक कभी होम क्वारंटाइन में नहीं रहा. लगातार गांव में घूम घूम कर लोगों का इलाज करता रहा. इससे सैकड़ों लोग इसके संपर्क में आए. सेम्पल लिये जाने के मामले को युवक छुपाए रखा. इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. युवक के घर को फिलहाल सील किया गया है.
हुसैनाबाद में बना कंटेन्मेंट जोन
हैदरनगर प्रखंड में तीन पॉजिटिव केस पहले से हैं. तीनो का इलाज कोविड केयर सेंटर चौखडी में किया जा रहा है. शनिवार की देर रात आई जांच रिपोर्ट में हुसैनाबाद के डाक घर जपला व अन्य पांच लोग कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. बीडीओ जय बिरसा लकड़ा व पुलिसकर्मी लोगों को घरों में रहने की हिदायत दे रहे हैं. अम्बेडकर चौक से ग़ांधी चौक तक किसी को निकलने की इजाज़त नहीं है. अम्बेडकर चौक और गांधी चौक के पास सड़क को घेर कर कंटेन्मेंट जॉन बना दिया गया है.
पांकी में पहली बार कोरोना ने दी दस्तक
पांकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र सहायक कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पांकी थाना रोड स्थित आई केयर का भी वे संचालन करते हैं. इन्होंने चार दिन पूर्व जांच के लिये सैम्पल पीएमसीएच भेजा था जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई. इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ महेंद्र कुमार ने बताया कि तीन सौ मीटर के आस पास के इलाके को सील कर कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है. उक्त क्षेत्र में आम लोगों के आने जाने पर पाबंदी लगा दी गई है.
Comments are closed.