सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: उपायुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा जानकारी दी गई है कि देवघर जिलान्तर्गत अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 126 है। जिसमेंं अब तक 95 कोरोना संक्रमित मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं जिले से 25 जुलाई तक कुल 6301 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है। जिसमें 4740 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 1403 लोगों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। वहीं कल 25 जुलाई को विभिन्न प्रखंडों में कांटेक्ट ट्रेसिंग कर 410 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई है।
Read Also
इसके अलावा जिला अंतर्गत10 कोविड सेंटर से 126 में 99 संक्रमित मरीजों को अब तक डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज के रिपोर्ट निगेटिव आ जाने के पश्चात हम सभी को यह नहीं सोचना चाहिए कि अब हमे डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। बल्कि हमें अब पहले से अधिक और भी सतर्क व सजग रहने की जरूरत है। वर्तमान में हम सभी और भी सावधान, सतर्क व सजग रहते हुए समाजिक दूरी का पालन करना है एवं स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिकोण से उन सभी उपायों को अपनाना है, जिससे हम अपना व अपने समाज का कोरोना वायरस से बचाव कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में भी हमें अपने दिनचर्या में मास्क पहनने की आदत व साफ-सफाई को अहम स्थान देना होगा, तभी जाकर हम इस महामारी से स्वयं को सुरक्षित रख सकते है।
Comments are closed.