City Post Live
NEWS 24x7

वाराणसी में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1800 के पार, 1008 एक्टिव मरीजों का चल रहा इलाज

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: वाराणसी में कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार दोपहर तक बीएचयू लैब से प्राप्त 133 रिपोर्ट में से 12 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इन नये मरीजों को मिलाकर कोरोना मरीजों की कुल संख्या 1834 हो गया है। 788 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1008 है। कुल 38 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है।
बीते शुक्रवार की देर शाम तक कुल 179 मरीज मिलने के बाद शहर में कोरोना को लेकर लोग चिंतित दिखे। संक्रमित मरीजों में भेलूपुर सीओ आफिस के छह पुलिस कर्मी, पुलिस लाइन के आठ पुलिस कर्मी, कोतवाली का एक और मंडुवाडीह थाने के तीन पुलिस कर्मी संक्रमित मिले हैं। पीएचसी भुल्लनपुर के 18 जवानों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बीएचयू के नर्सिंग हास्टल के तीन, सारनाथ के निजी अस्पताल के तीन, मंडलीय अस्पताल के तीन स्वास्थ्य कर्मी भी संक्रमित हो गये है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.