सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: अड़की प्रखंड के पत्थलगड़ी समर्थकों का समाज की मुख्यधारा में वापस लौटने का सिलसिला लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रखंड के कोचांगए बोहण्डा और मुचिया गांव से पहली बार सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर कठोर पत्थलगड़ी समर्थक रह चुके 55 परिवार के लोगों ने अपने मूल प्रमाण पत्र आधार कार्ड, राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम प्रसाद साहू से प्रखंड कार्यालय में आकर वापस लिए। इसके अतिरिक्त मदहातु गांव के पांच लोगों ने भी अपने आधार, राशन, पहचान पत्र वापस लिए।
इन्हें मिलाकर प्रखंड में अब तक 1000 से भी अधिक पत्थलगड़ी समर्थक सरकारी योजनाओं से प्रभावित होकर अपने मूल सरकारी दस्तावेज वापस ले चुके हैं और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। अड़की जैसे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी लोगों में जागरूकता पैदा होने लगी है। सरकार पर उनका विश्वस बढ़ता जा रहा है।
Comments are closed.