City Post Live
NEWS 24x7

जौनपुर में दबंगों ने महिला दरोगा की छीनी पिस्टल, वर्दी फाड़ी

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार रात नगर में विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची महिला सब इंस्पेक्टर अलका यादव की मनबढ़ आरोपियों ने पिस्टल छीन लिया और वर्दी फाड़ने के साथ ही सरकारी गाड़ी को क्षति पहुंचाने का प्रयास किया। महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो भागने में सफल रहे। नगर के सादीगंज मोहल्ला निवासी लखपत्ति पत्नी स्वर्गीय राजनारायण विश्वकर्मा ने कोतवाली में तहरीर देकर अपने भतीजे द्वारा मारपीट कर मकान में जबर्दस्ती कब्जा करने का आरोप लगाया था। तहरीर के आधार पर कस्बा की चौकी इंचार्ज अलका यादव मौके पर पहुंचकर मामले की पूछताछ कर रही थी कि विपक्षी नंदलाल कस्बा इंचार्ज द्वारा कही किसी बात को लेकर उत्तेजित हो गया और दूसरे पक्ष द्वारा रुपये लेकर पक्षपात करने का आरोप लगाने लगा। आरोप है कि उक्त ने कस्बा इंचार्ज से बदसलूकी तथा उनकी पिस्टल छीन ली। उनकी वर्दी पर लगा स्टार व होलोग्राम फाड़ दिया। इसी बीच एक आरोपित ने सरकारी जीप की हवा निकालते हुए उसे पंचर कर क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया। घटना की सूचना सब इंस्पेक्टर ने कोतवाली में दी तथा अपनी पिस्टल लेने का प्रयास किया।
मौके पर मौजूद लोगों व हमराहियों की मदद से महिला दरोगा ने किसी तरह अपनी पिस्टल बरामद की। मौके पर कोतवाली से पहुंची पुलिस फोर्स ने बलप्रयोग कर किसी तरह से विवाद कर रहे लोगों को काबू में करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोतवाली लेकर आयी। भीड़ व अंधेरे का फायदा उठाकर दो आरोपी फरार हो गये। कोतवाली में कस्बा इंचार्ज की तहरीर पर पुलिस ने देर रात नंदलाल, अवधेश, पुष्पा देवी, रवि व पिंटू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर महिला सहित तीन आरोपित को जेल भेज दिया। जबकि इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर मुख्य आरोपित नंदलाल मौके से फरार हो गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन कुमार सिंह ने बताया की मछलीशहर थाने में तैनात उपनिरीक्षक अलका यादव पारिवारिक विवाद के मामले में पड़े प्रार्थना पत्र को सुलझाने गई हुई थी की जांच दौरान आरोपी पक्ष के लोग आक्रमक हो गए और महिला के साथ अभद्रता भी किया और पिस्टल छीनकर हवाई फायरिंग का प्रयास किया लेकिन महिला के साथ अन्य सहकर्मियों ने दौड़कर पकड़ लिया पिस्टल पुनः बरामद कर लिया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो मौके से फरार हो गए। फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है। गाड़ी को कोई क्षतिग्रस्त नही किया गया है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.