सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: वाराणसी में पिछले कुछ दिनों से सरपट बढ़ रहे कोरोना वायरस की गति गुरूवार को धीमी नजर आई। बुधवार देर शाम से गुरूवार पूर्वाहन तक बीएचयू लैब से प्राप्त 166 रिपोर्ट में से 20 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये। इन नये मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना मरीजों की संख्या कुल 1596 हो गई है। जिसमें 690 मरीज स्वस्थ हो गये हैं। स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के अनुसार वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 870 है। 36 लोगों की अब तक मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख संदिग्ध मरीजों की सैम्पलिंग की गति बढ़ा दी है।
Read Also
बताते चलें कि जुलाई माह के तीसरे सप्ताह के समापन तक जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि हुई है। जिले में एक दिन का सर्वाधिक रिकार्ड 115 मरीजों का है। पिछले तीन दिनों में क्रमश: 97,93,115 मरीज मिले है। जुलाई माह के 22 दिनों में ही जिले में 1000 से अधिक कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। जुलाई माह के 20 दिन में 17283 सैंपल लिये गए हैं। इसमें 1,056 मरीज मिले हैं। जून माह में जहां बड़े शहरों से लौटे प्रवासी मजदूरों के चलते संक्रमितों की संख्या बढ़ी तो जुलाई में शहरी क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है।
Comments are closed.