City Post Live
NEWS 24x7

अमित शाह व प्रह्लाद जोशी ने इको पार्क का किया ऑनलाइन शिलान्यास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सीसीएल बड़का सयाल क्षेत्र के भुरकुंडा कोयलरी स्थित बलकुदरा डंपिंग पर आज इको पार्क का ऑनलाइन शिलान्यास किया।  सीसीएल की ओर से पौधरोपण कार्यक्रम के तहत इको पार्क की स्थापना की है। इसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण करते हुए उसको बढ़ावा देकर फलदार वृक्षों के जरिए गांव के लोगों तक पहुँच बनाकर सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को लाभान्वित करना है।

इस कार्यक्रम के दौरान सीसीएल कर्मियों के बीच करीब एक सौ फलदार एवं औषधीय वृक्ष दिए गये साथ ही अगले 3 दिनों तक ग्रामीणों के बीच करीब दस हज़ार पौधे भी बांटे जाएंगे। बड़का स्याल के महाप्रबंधक एके सिंह एवं भुरकुंडा के प्रोजेक्ट ऑफिसर जितेंद्र सिंह ने  बताया कि आज भारत सरकार के गृह मंत्री एवं कोयला मंत्री के हाथों इसका ऑनलाइन शिलान्यास गर्व की बात है। जिसका उद्देश्य वन महोत्सव के तहत सीसीएल कर्मियों एवं ग्रामीणों के बीच फलदार तथा औषधीय पौधों का वितरण कर पर्यावरण संतुलन एवं संरक्षण का संदेश देते हुए  सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को रूबरू कराना है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.