सिटी पोस्ट लाइव, साहिबगंज: उपायुक्त चितरंजन कुमार ने मंगलवार को मिर्जाचौकी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के सभी चेक पोस्टों पर 24 घंटे दंडाधिकारी और पुलिसकर्मी प्रतिनियुक्त रहेंगें। दूसरे राज्यों या अन्य जिलों से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की निगरानी की जाएगी। साथ ही उनके निर्गत ई-पासों की भी जाँच की जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना मरीजों के बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है तथा बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का कोरोना जाँच सहित अन्य बायोडाटा सीमा पर ही एकत्रित की जाएगी। उनके अनुसार बाहर से आने वाले लोगों को 14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
Read Also
उपायुक्त कुमार ने कहा कि बाहर से आए लोगों के कारण कोरोना का दुष्प्रभाव बढ़ सकता है, इसलिए एहतियातन बाहर से आने वाले लोगों की सीमा पर ही प्राथमिक जांच यथा थर्मल स्कैनिंग जरूरी है। इसी के मद्देनजर उपायुक्त ने चेकनाका का निरीक्षण करते हुए सख्त हिदायत दी है कि प्रत्येक व्यक्ति एवं गाड़ी का बायोडाटा तैयार किया जाए। साथ ही यात्रा पास की भी जाँच की जाए एवं बाहर से आने वाले लोगों की प्राथमिक जांच थर्मल स्कैनर से सीमा पर ही सुनिश्चित की जाए। व्यावसायिक वाहनों के प्रवेश पर रोक नही रहेगी, लेकिन चालक और उपचालक को चेकनाका पर थर्मल स्कैनिंग करानी होगी। इस दौरान उपायुक्त स्वयं की भी जांच थर्मल स्कैनिंग से कराई।
Comments are closed.