सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: कोरोना वायरस के संक्रमण ने लखनऊ सहित प्रदेश के 14 शहरों में इस साल नवम्बर तक चलने वाली 700 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन पर ब्रेक लगा दिया है। ये बसें अब अगले साल मई के बाद ही चल सकेंगी। नगरीय परिवहन के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह ने सोमवार को बताया कि लखनऊ सहित 14 शहरों में चलने वाली 700 इलेक्ट्रिक बसों का संलालन कोरोना की वजह से इस साल नहीं हो पाएगा। क्योंकि नगर बसों के डीपो का निर्माण और चार्जिंग प्वाइंट का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने बताया कि लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर, मेरठ, गाजियाबाद, वाराणसी, मुरादाबाद, अलीगढ़, झांसी, शाहजहांपुर, मथुरा वृंदावन, आगरा और प्रयागराज में इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग प्वाइंट नवम्बर से पहले बनाए जाने थे लेकिन कोरोना की वजह से अब ये कार्य अगले साल मई तक बढ़ गया है।
Read Also
संयुक्त निदेशक ने बताया कि राजधानी के पांच स्थानों पर इलेक्ट्रिक बसों का चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाना था लेकिन अब ये कार्य इस वर्ष पूरा नहीं हो पाएगा। इसके अलावा करीब 260 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले डीपो का निर्माण कार्य भी कोरोना की वजह से अटग गया है। उन्होंने बताया कि लखनऊ में इलेक्ट्रिक बसों की चार्जिंग हब बनाने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल अभी 100 चार्जिंग प्वाइंट के काम पर ब्रेक लगा हुआ है। गौरतलब है कि इस वर्ष राजधानी सहित प्रदेश के 14 शहरों में 700 इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनी थी। इससे लखनऊ 100 नई इलेक्ट्रिक बसें चलनी थी।
Comments are closed.