City Post Live
NEWS 24x7

छह साइबर अपराधी, मोटरसाइकिल,पांच मोबाइल व 9 एटीएम कार्ड बरामद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: झारखंड में दुमका पुलिस ने बैंक अधिकारी बन लोगों के खाते से पैसे उड़ाने वाले शातिर साइबर गिरोह का पर्दाफाश कर छह साइबर अपराधियों को गिरफतार कर लिया है। पुलिस उपाधीक्षक साइबर श्रीराम समद और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिमेष नथानी ने रविवार को यहां आयोजित पत्रकार सम्मेलन में संयुक्त रुप से यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की गयी। गठित टीम में पुलिस उपाधीक्षक साइबर, जरमुंडी के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ हंसडीहा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक प्रभुनाथ प्रसाद, तालझारी के थाना प्रभारी नवल किशोर पासवान, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक मनोज करमाली, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक अर्जुन मरांडी, शम्भु भूषण सिंह, हवलदार शिव कुमार सिंह, आरक्षी सुनील मंझी,सरोज कुमार हेम्ब्रम,दरबारी सोरेन और चंदन ठाकुर सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे। उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के सत्यापन के क्रम में तालझारी थाना क्षेत्र स्थित एसबीआई के एटीएम के पास  रिजवान अंसारी और इरशाद अंसारी नामक दो संदिग्ध व्यक्ति को घुमते देखा।

पुलिस को आता देख दोनों संदिग्ध व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस टीम ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया। दोनों से पूछताछ के क्रम में स्वीकार किया वे लोग बैंक अधिकारी बन कर लोगों के बैंक खाते से पैसे उड़ाने का काम करता है तथा हाल में ही देवघर में  एक बैंक के एटीएम से 75 हजार रुपये की निकासी किया था और अपना कमीशन काट कर 65 हजार रुपया मास्टर माइंड संजय मंडल और सिन्टु मंडल को दिया था। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने एक के बाद एक छह साइबर अपराधियों को गिरफतार कर लिया और इन अपराधियों के निशानदेही पर पुलिस टीम ने  विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर एक होण्डा साईन मोटरसाइकिल, विभिन्न कम्पनी का सीम लगा पांच मोबाइल फोन,वनांचल ग्रामीण बैंक, कारपोरेशन बैंक,डीबीडी बैंक, इलाहाबाद बैंक, भारतीय स्टैट बैंक और आरबीएल बैंक सहित विभिन्न बैंकों का 9 एटीएम कार्ड तथा 8,710 रुपया नगद बरामद कर लिया।

उन्होंने बताया कि फर्जी बैंक अधिकारी बन कर मोबाइल और एटीएम के माध्यम से लोगों के बैंक खाते से राशि उड़ाने के आरोप में  देवघर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के मोरने गांव से रिजवान अंसारी, इरशाद अंसारी, बदरुद्धीन अंसारी,लतासारे गांव से फारुख अंसारी, घोरमारा गांव से संजय मंडल और सिन्टु मंडल नामक के छह साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया है और साइबर अपराध में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापामारी कर कर रही है। उन्होंने बताया कि जिले के तालझारी थाना में  छह गिरफ्तार अपराधियों के साथ 16 नामजद साइबर अपराधियों के खिलाफ भादवि की धारा 467, 468, 471, 419, 120(बी)  कांड और आईटी एक्ट की धारा 66 ( सी) ( डी) के तहत कांड संख्या 36/2020 दर्ज कर साइबर अपराध में संलिप्त अन्य फरार अपराधियों के शीघ्र गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए दावा किया कि मामले में शामिल फरार अपराधियों को भी शीघ्र ही दबोच लिया जायेगा।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.