City Post Live
NEWS 24x7

राज्य में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा, हाईकोर्ट पहुंचा कोरोना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना तो पहले ही पहुंच गया था, अब यहां 4 औऱ लोग संक्रमित हो गए हैं।  उच्च न्यायालय के कोर्ट मास्टर, पीए और एक अर्दली की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। अब तक हाई कोर्ट में पांच लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इसके बाद से हाईकोर्ट प्रशासन अब पूरी तरह से सतर्क हो एहतियात बरत रहा है। उच्च न्यायालय के पूरे परिषर को पूरी तरह से प्रत्येक स्तर पर सेनिटाइज किया जा रहा है। इससे पहले पीए सेक्शन इंचार्ज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद से उच्च न्यायालय प्रशासन ने सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया था। फिलहाल सबकी जांच प्रक्रिया चल रही है और स्वास्थ्य विभाग द्वारा रोजाना 50 से 100 कर्मियों का सैंपल लिया जा रहा है।संभावना जताई जा रही है कि पीए सेक्शन इंचार्ज के संपर्क में आने से सभी संक्रमित हुए हैं।

हालांकि पीए सेक्शन इंचार्ज के संक्रमित होने के बाद रजिस्ट्री के पदाधिकारियों ने भी अपना सैंपल दिया था, बताया जा रहा है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। यह एक राहत भरी खबर है। इससे पहले हाईकोर्ट के पीए सेक्शन के इंचार्ज कोरोना पॉजिटव पाए जाने से गुरुवार व शुक्रवार को होने वाली सभी मामलों की सुनवाई पर रोक लगा दी गई थी। फिलहाल अब इस बात पर निर्णय लिया जाना बाकी है कि इस हालात में हाईकोर्ट में कार्य पूर्व की भांति प्रारंभ होगा या आंशिक रूप से केवल अति महत्वपूर्ण मामले में ही सुनवाई की जाएगी।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.