सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ में कोरोना का संक्रमण निजी अस्पतालों की लापरवाही की वजह से फैला है। यह बात रामगढ़ जिला प्रशासन की रिपोर्ट से सामने आई है। डीसी संदीप सिंह ने शनिवार को बताया कि निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों के बारे में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को रिपोर्ट नहीं मिल रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि कई निजी अस्पतालों ने अपने यहां से मरीजों को दूसरे जिले में रेफर कर दिया है। लेकिन उन लोगों ने या तो कोरोना का टेस्ट ही नहीं किया, या फिर उसकी रिपोर्ट छुपा दी। इसी वजह से कोरोना के मरीज लगातार कई लोगों के संपर्क में आते रहें। यही वजह है कि आज रामगढ़ जिले में बड़ी संख्या में जोखिम क्षेत्र सामने आए हैं। इन्हीं लापरवाही की वजह से अब बफर जोन का निर्माण करना पड़ रहा है।
Read Also
डीसी ने बताया कि जिले में निजी अस्पतालों, क्लीनिकों या कम्पनी के अस्पतालों द्वारा कोरोना के लक्षण वाले मरीज आने पर उसकी सूचना तुरंत सिविल सर्जन को दिया जाना है। कई मामलों में कोविड – 19 जैसे लक्षण के कारण मरीज को कहीं दूसरी जगह कोरोना जॉच व ईलाज के लिए रेफेर किया जाता है। इसकी सूचना भी सिविल सर्जन को दी जानी है। इस संबंध में पूर्व में ही निर्देश दिया जा चुका है। कई अस्पतालों द्वारा इससे संबंधित जानकारी जिला कार्यालय और सदर अस्पताल को नहीं दी गई। इस कारण कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में आए अन्य लोगों को भी संक्रमित होने का खतरा रहता है।
प्रतिदिन शाम 4:00 बजे भेजनी होगी रिपोर्ट
डीसी संदीप सिंह ने बताया कि निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस के लक्षण वाले मरीज की जानकारी हर दिन सिविल सर्जन को देनी होगी। संबंधित व्यक्ति की जांच, ईलाज या रेफर किये गये मरीजों से संबंधित पूर्ण जानकारी सिविल सर्जन को प्रतिदिन 04:00 बजे अपराह्न अनिवार्य रूप से ईमेल- [email protected] एवं व्हाट्सएप्प नंबर- 9955160921 पर भेजना होगा।
Comments are closed.