सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड हाईकोर्ट में गुरुवार और शुक्रवार को भी न्यायिक कार्य बाधित रहेगा। इस संबंध में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने एक पत्र जारी कर हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को भी पहले की तरह ही सिर्फ अति महत्वपूर्ण मामलों की सुनवाई चीफ जस्टिस के निर्देश और सहमति के बाद की जाएगी।
Read Also
उल्लेखनीय है कि पहले भी मुकदमों की सुनवाई की गई जिसमें 17 जुलाई तक सिर्फ अति आवश्यक मामलों की सुनवाई होने की बात कही गई हैं। इस दौरान ई फाइलिंग जारी रहेगी। गुरुवार और शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध मामले जमानत याचिका और अग्रिम जमानत याचिका को छोड़कर बाकी सब मामले स्थगित रखे जाएंगे। हाईकोर्ट में कोरोना के संदिग्ध मिलने के बाद हाईकोर्ट परिसर को सैनिटाइज किया जा रहा है और एहतियातन यह कदम उठाया गया है। झारखंड समेत पूरे देश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
Comments are closed.