सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड की पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 के लॉकडाउन के बाद सितंबर 2020 के दूसरे सप्ताह से व्यक्तिगत स्पर्धा वाले खेलों एथलेटिक्स, बैंडमिंटन,ताइक्वांडो, तीरंदाजी, शूटिंग में प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। वहीं टीम स्पर्धा वाले खेलों हॉकी फुटबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, खो-खो में प्रशिक्षण अक्टूबर के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ किया जाएगा। वर्तमान में राज्य में एथलेटिक्स, हॉकी, बैडमिंटन, तीरंदाजी एवं वॉलीबॉल के खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जा रही है। विभागीय सचिव आज केंद्रीय खेलमंत्री किरेन रिजिजु द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बुलायी गयी बैठक में राज्य सरकार की ओर से जानकारी उपलब्ध करा रही थी। इस मौके पर खेल निदेशक अनिल कुमार भी उपस्थित थे। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में खेलो इंडिया कार्यक्रम, फिट ंइंडिया मूवमेंट, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केंद्र संगठन के बारे में चर्चा गयी। केंद्रीय मंत्री ने भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य को किसी एक खेल के लिए सॉफ्ट कम्पोनेन्ट्स, प्रशिक्षण, क्षमता निर्माण एवं ग्रासरूट डेवलपमेंट के िए सहायता करेगी।
वहीं राज्य में संचालित किसी एक प्रशिक्षण केंद्र को खेलो इंडिया सेंटर ऑफ एक्सलेंस के रूप में उत्क्रमित किया जाएगा।राज्य सरकार की अनुशंसा पर प्रत्येक जिले में एक या दो केंद्रों को खेलो इंडिया सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए 5 लाख रुपये की अनुदान राशि प्रत्येक स्पर्धा के लिए दी जाएगी। इसके साथ ही खेलों इंडिया के तहत प्रतिभा के विकास, ग्रासरूट स्तर पर प्रतिभा साबित कर चुके बच्चों की पहचान तथा शारीरिक शिक्षक एवं खेल प्रशिक्षकों के प्रोफेशनल डेवलपमेंट के लिए किये गये प्रावधानों की चर्चा की गयी। इस दौरान खेल सचिव द्वारा बताया गया कि वर्ष2019-20 में खेल महाकुंभ के नाम से राज्य में ग्रामीण खिलाड़ियों का टैलेंट हंट किया गया, जिसमें राज्य स्तर से लेकर पंचायत स्तर के 3.12लाख खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। वहीं कोरोना महामारी के दौरान एनएसएस एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यां की जानकारी देते हुए बताया कि एनएसएस द्वारा 8.51लाख आरोग्य सेतु एप डाउनलोड कराया गया।
Comments are closed.