City Post Live
NEWS 24x7

अर्जुन मुंडा ने उपायुक्तों को पत्र लिखकर वेबिनार के माध्यम से दिशा की बैठक करने का आग्रह किया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, नई दिल्ली/ रांची: जनजातीय मामलों के मंत्री और रांची, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, चाईबासा और सरायकेला खरसावां के जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) के अध्यक्ष अर्जुन मुंडा ने उपायुक्तों को पत्र लिखकर वेबिनार के माध्यम से दिशा की बैठक करने का आग्रह किया है। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर मुंडा ने वेबिनार के माध्यम से ही दिशा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित करने का सुझाव बुधवार को दिया है।

मुंडा ने दस दिनों के भीतर वेबिनार के आयोजन की बात कही है।बैठक में परिवहन को सुगम बनाने और सिंचाई प्रणाली विकसित करने के लिए बुनियादी ढांचे के विकास, पुलियों के साथ सड़क निर्माण पर जोर दिया जाएगा । उन्होंने लिखा है कि पावर प्वाइंट स्लाइड (30 स्लाइड से अधिक नहीं) भी तैयार किये जा सकते हैं, जिसमें इन जिलों के भीतर किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों को शामिल किया जा सकता है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.