City Post Live
NEWS 24x7

लातेहार के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क में जंगली हथिनी की मौत

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लातेहार: लातेहार के प्रसिद्ध बेतला नेशनल पार्क में सोमवार की रात एक हथिनी की मौत हो गई। मंगलवार की सुबह वन कर्मियों ने जब हथिनी का शव देखा तो इसकी सूचना तत्काल वरीय अधिकारियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी पार्क पहुंच कर मामले की जांच आरंभ कर दी। हालांकि वरीय अधिकारी अभी हथिनी के मौत के संबंध में कुछ भी अस्पष्ट नहीं बता पा रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल पाएगा।
पलामू टाइगर रिजर्व के रेंजर ने कहा कि मेडिकल टीम के द्वारा मृतक हथिनी की पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा। इधर, मंगलवार को जैसे ही यह पता चला कि बेतला पार्क में हथिनी की मौत हो गई है, वैसे ही पूरे वन विभाग में हड़कंप मच गया। गौरतलब है कि पलामू टाइगर रिजर्व क्षेत्र में जानवरों की मौत की घटना लगातार घट रही है। कुछ दिन पूर्व इसी इलाके में एक बाघिन की मौत हो गई थी। उसके बाद अभी हाल के दिनों में बायसन की मौत के बाद बेतला पार्क चर्चा में रहा था। हालांकि जानवरों की मौत का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया था।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.