City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना के नाम पर 8 हजार तीन सौ करोड़ डकार गए सरकार : पप्पू यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : काश्मीर से भी अधिक हत्या व बलात्कार हमारे बिहार में हों रहा है। क्या यही है सुशासन? उक्त बाते सोमवार को रोहतास जिले के राजपुर प्रखंड अंतर्गत बुद्धा टाऊन हॉल में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कही। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लालू, नितीश व मोदी जैसे नेताओं ने ग़रीबी को अभिशाप बना दिया। बिहार में कोरेनटाईन सेंटर के नाम पर 8 सौ करोड़ सरकार के मंत्री व अधिकारी डकार गए।एक कोरेनटेन सेंटर में रहने वाले को एक भी पैसा नही मिला। साथ ही उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल मे चुनाव की बाते कर मौत की सौदागर नजर आ रही है सरकार ऐसी परिस्थिति में चुनाव कराना खतरे से खाली नही।

इस डबल इंजन की सरकार में देश में एक भी उद्योग चालु नहीं हुआ बल्कि जो उद्योग चल रहे थे वह भी बन्द हो गए। यहीं राम राज्य हैं? उन्होंने आम जन से आह्वान किया कि जात-पात व हिन्दू- मुस्लिम करना छोड़ विकास की मुख्य धारा से जुड़े ओर जाप के हाथ को मजबूत करे।  यदि हमारी सरकार बनती हैं तों तीन साल के अन्दर डालमिया नगर देश के खुबसूरत शहरों में एक होगा।बीए पास लड़की को स्कूटी व बेटा को मोटरसाइकिल देने का काम करूंगा।

बालु, पहाड़ पर माफिया का नहीं पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं का अधिकार होगा।बाढ सुखाड से बिहारियों को निजात दिलाया जाएगा। मिलन समारोह में राजपुर प्रखंड प्रमुख अनिता यादव अपने सैकड़ों समर्थकों के राजद को छोड़ जन अधिकार पार्टी के दामन को थाम जाप की सदस्यता ग्रहण कि। मिलन समारोह में अपने संबोधन में प्रमुख अनीता यादव ने केन्द्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी अब तों हिन्दू मुस्लिम कर के देश को तोडना छोड़ देश के युवाओं के लिए भी थोड़ा समय निकालें।

यह हमारी नहीं बेरोजगार युवाओं की पुकार है। देश में बढ रहे कोरोना का मुख्य कारण केन्द्र सरकार द्वारा बिना सोचे समझे अनलॉक डाउन वन व टू लागु करना हैं। सरकार पहले बिजली व पानी बिल माफ़ करें। मिलन समारोह को प्रदेश अध्यक्ष अखलाक अहमद,विशाल कुमार, मुन्ना कुमार ने भी अपने अपने वक्तव्य को रखा । अध्यक्षता रोहतास जिलाध्यक्ष लाल साहब ने की।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.