City Post Live
NEWS 24x7

देवघर: विषैले से विषैले सांपो का ज़हर दूबे बाबा के नीर से हो जाता है बेअसर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: सारठ प्रखण्ड अंतर्गत सारठ पुराना बाजार स्थित पौराणिक दुबे बाबा मन्दिर में दूबे पूजा धूम-धाम  से मनाया गया।  ज्ञात हो कि क्षेत्र के प्रतिष्ठित और जानें मानें धर्माचार्य स्वर्गीय पण्डित हरि राज हंस द्वारा स्थापित दूबे  मंडा में बाबा दूबे की पूजा उनके वंशज पण्डित अनंत राजहंस ने विधि विधान से किया। संथाल परगना में खाश कर देवघर जिला में दूबे पूजा का अपना एक धार्मिक महत्व है। कहतें है विषैले से विषैले सांप के जहर को उतारने के लिए श्रद्धालु दूबे बाबा के दर पर पहुंचते हैं । बाबा पर चढ़े जरा सी नीर मात्र के मुंह में देनें से पीड़ित का जहर उतर जाता है।

वहीं मान्यताओं के अनुसार सावन माह के प्रत्येक सोमवार के दिन ही दुबे बाबा की पूजा अर्चना की जाती है । इस पूजा में कई जगहों पर पाठा बलि की परंपरा है । कुछ स्थानों पर सिर्फ खीर प्रसाद का काफी महत्व माना जाता है। पूजा के दौरान गांव के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और नियम के अनुसार पूजा अर्चना किया। वहीं इस अनुष्ठान के दौरान मुख्य रूप से दुखी राजहंस,राजेश राज हंस, सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.