City Post Live
NEWS 24x7

आयरन ओर हेरा फेरी मामले से रामगढ़ स्पंज ने झाड़ा पल्ला

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: जिले में आयरन ओर हेराफेरी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक ओर बिहार फाऊंडरी एंड कास्टिंग लिमिटेड के जीएम राकेश कुमार ने रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड के मालिक के साथ साथ दोनों डंपर (जेएच 02 एटी 4641 ) एवं (जेएच 02 एई 5147) के मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं दूसरी ओर रामगढ़ स्पंज आयरन प्राइवेट लिमिटेड के जीएम ने इस पूरी घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया है। सोमवार को रामगढ़ स्पंज के जीएम राजेश अग्रवाल ने कहा कि उनके प्लांट में किसी भी प्रकार के आयरन ओर का गबन और चोरी नहीं हुई है।
उन्होंने कहा है कि बिहार फाऊंडरी प्रबंधन पूरी तरीके से बेतूल का आरोप उनके ऊपर लगा रहा है राजेश ने कहा कि ना तो उनके यहां बिहार फाऊंडरी के चालान पर कोई डंपर आयरन और लेकर आया है और ना ही उन्होंने कैसे प्लांट को आयरन ओर लौट आया है। रामगढ़ स्पंज प्लांट के जीएम राजेश अग्रवाल ने ट्रांसपोर्ट रंजीत यादव की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया रामगढ़ स्पंज से आयरन और लदा कोई भी गाड़ी बिना उनकी अनुमति के बाहर नहीं निकलता है। 8 जुलाई को ऐसी कोई घटना उनके प्लांट में घटी ही नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि ना तो उनके प्लांट में लिफ्टर रंजीत यादव आए हैं, और ना ही उन्होंने बिहार फाउंड्री के लिए आयरन ओर भेजा है।
लिफ्टर ने कहा रामगढ़ स्पंज से ही बरामद हुआ लापता डंपर
इस पूरे प्रकरण में लिफ्टर रंजीत यादव के पिता रमेश यादव ने कहा कि बरकाकाना रेलवे साइडिंग पर आयरन ओर से लदा रैक आया हुआ था। उस रेलवे साइडिंग पर सिर्फ बिहार फाउंड्री प्लांट का ही रैक था। लेकिन जब दो डंपर आयरन ओर का गबन हो गया, तो उसका पता लगाने के लिए लोग जुट गए। 7 जुलाई को गायब हुआ दोनों डंपर 8 जुलाई को रामगढ़ स्पंज प्लांट के बाहर मिला था। दोनों डंपर के ड्राइवरों ने बताया कि आयरन ओर अनलोड हो गया है। इसके बाद रामगढ़ स्पंज प्लांट प्रबंधन से बात की गई। उन्होंने ही दोनों डंपर पर आरयन ओर लोड कराया, जिसे बिहार फाउंड्री पहुंचाया गया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.