City Post Live
NEWS 24x7

झारखंड हाईकोर्ट में 13 और 14 जुलाई को नहीं होगी मामलों की सुनवाई

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर को लेकर कई सावधानियां बरती जा रही है। झारखंड हाईकोर्ट में 13 और 14 जुलाई को मामलों की सुनवाई नहीं होगी। इस संबंध में झारखंड हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने सोमवार को बताया कि झारखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार के माध्यम से मिली सूचना के अनुसार 13 और 14 जुलाई को सभी न्यायिक और गैर न्यायिक कार्य झारखंड हाईकोर्ट में नहीं होंगे।
हाईकोर्ट में 2 दिन तक किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी। कुमार ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया, एफिडेविट सहित सभी न्यायिक कार्य दो दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया गया और इसकी सूचना झारखंड हाईकोर्ट के सभी अधिवक्ताओं को दे दी गई है। हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी पत्र के मुताबिक इस दौरान सिर्फ अति महत्वपूर्ण मुकदमों की सुनवाई होगी । सूत्रों ने बताया कि हाई कोर्ट में सैनिटाइज का काम हो रहा है। एक जस्टिस के सुरक्षाकर्मी कोरोना पोजेटिव पाया गया हैं। उल्लेखनीय है कि झारखंड हाईकोर्ट ने 10 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक किसी भी प्रकार के मुकदमों की फैली पहले ही रोक दी गई थी । इस बाबत एडवोकेट एसोसिएशन की ओर से सूचना जारी की गई थी। इस दौरान ना तो ड्रॉप बॉक्स में याचिका डाली जाएगी ना ही ऑनलाइन की जा सकेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.