सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: ज़िले के नक्सल प्रभावित पांकी थाना क्षेत्र के नौडीहा गांव के भलही में खुदाई के दौरान धातु के घड़े में भरे लगभग 200 चांदी सिक्के मिले हैं। सभी सिक्के मुगलकाल के बताए जा रहे हैं। सूचना के अनुसार बचन बैठा के खेतों के समतलीकरण के लिए जेसीबी से खुदाई की गई थी। इसी दौरान धातु की गगरी निकलने की बात कही जा रही है। खुदाई में निकली यह गगरी किसी ठोस धातु की नक्काशीदार है। खुदाई के वक्त किसी को इस बारे में पता नहीं चल सका। बारिश से धुलने के बाद नवडीहा के जहीर मियां के बैटे सलीम मियां को यह गगरी हाथ लगी। सलीम इस गगरी को घर लाकर खोलकर देखा तो उसमे चांदी के सिक्के पाए गए। इससे गिनने के लिए वह जमीन पर बिखेर दिया। लगभग 200 से अधिक सिक्के थे। भाइयों मे बंटवारे को लेकर विवाद हुआ। और मामला थाना पहुंचा। सलीम मियां ने 102 सिक्कों को पांकी पुलिस को सौंप दिया। शेष बचे सिक्कों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।
गौरतलब है कि आसपास के खेतों में भी कई बार हल जोतने के क्रम मे चांदी के सिक्के मिले हैं। पाकी प्रखंड के नौडीहा गांव के खेत में मुगलकालीन चांदी का सिक्का मिलने की सूचना मिली है। प्रशासनिक स्तर पर रिपोर्ट तैयार की जा रही है। फिलवक्त मिले चांदी के सिक्के पाकी थाना में रखे गए हैं। पांकी के नौडीहा गांव के भलही में खुदाई के दौरान धातु के घड़े में भरे लगभग 200 मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिलने से क्षेत्र में कौतूहल की स्थिति बन गई है। यहां बचन बैठा के खेतों के समतलीकरण के दौरान यह घड़ा निकला है। बारिश से धुलने के बाद नौडीहा के जहीर मियां के परिजनों को यह हाथ लगा। पांकी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Comments are closed.