City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमित मां के बाद तीन बेटों की मौत, नौ दिन के अंदर परिवार के चार सदस्यों की हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: झारखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण अपना भयावह रूप दिखाने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उसके तीन बेटों की मौत के बाद झारखंड में कोरोना वायरस कोविड-19 संक्रमण अपना भयावह रूप दिखाने लगा है। जिले में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत के बाद उसके तीन बेटों की मौत के बाद पूरा परिवार गहरे सदमे में है।परिवार गहरे सदमे में है। जबकि मृतका के दो  अन्य बेटे भी कोरोना से संक्रमित है।  नौ दिन के अंदर कतरास के रहने वाले एक परिवार के चार सदस्यों की मौत से आसपास के इलाकों में भी दहशत का माहौल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार धनबाद के कतरास के रहने वाली एक 94वर्षीय महिला की मृत्यु 4 जुलाई को बोकारो के चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में हो गई थी। महिला की मृत्यु के बाद कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद बोकारो से लेकर धनबाद तक कोरोना संक्रमण की आशंका व्यक्त की जा रही थी। यह आशंका सच साबित हुई है।

नौ दिन के अंदर कोरोना से महिला के तीन बेटों की मौत हो गई है। कोरोना संक्रमित 69 वर्षीय एक बेटे ने शनिवार रात कोविड अस्पताल (सेंट्रल अस्पताल) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। यह धनबाद के कोविड अस्पताल में मौत का पहला मामला है। वहीं 65 वर्षीय दूसरे बेटे की मौत पीएमसीएच में हुई। मौत के बाद ट्रूनेट मशीन से जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं तीसरे बेटे की मौत रविवार को रांची स्थित रिम्स में हुई। एक ही परिवार में कोरोना से चार  की मौत का धनबाद में पहला मामला है। मृतकों के तीनों बेटों को अलग-अलग गंभीर बीमारियांं से पीड़ित रहने के बाद   अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  इस परिवार में कोरोना संक्रमण की चेन के बाबत कहा जा रहा है कि दिल्ली से पहुंची। कतरास रानी बाजार की 89 वर्षीय महिला दिल्ली से धनबाद आई थीं। परिवार में 27 जून को शादी थी। महिला की 26 जून को तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। 4 जुलाई को महिला की मौत हो गई।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.