सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व उनकी पत्नी कल्पना सोरेन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आया है । खुद को होम क्वॉरेंटाइन करने के बाद शनिवार को हेमंत सोरेन ने कोरोना जांच करायी। सिविल सर्जन वीबी प्रसाद के नेतृत्व में तीन डॉक्टरों की टीम सीएम आवास पहुंची और सीएम और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन समेत पूरे परिवार का स्वाब सैंपल लिया। शाम को सीएम और उनकी पत्नी की जांच रिपोर्ट आया जिसमें निगेटिव पाया गया । ज्ञातव्य है कि राज्य के मंत्री मिथिलेश ठाकुर, जेएमएम विधायक मथुरा महतो कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया था। क्योंकि मुख्यमंत्री दोनों के सम्पर्क में आए थे। इसके मद्देनजर आज उन्होंने अपना , अपने परिवारजनों सहित तमाम सीएम स्टाफ व सुरक्षाकर्मीयों का टेस्ट करवाया।
Read Also
अभी तक सिर्फ मुख्यमंत्री एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का जांच रिर्पोट आ पाया है जिसमें वे निगेटिव पाए गए हैं। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अलावा उनके सलाहकार अभिषेक श्रीवास्तव, ओएसडी सुनील श्रीवास्तव, आइएएस राहुल शर्मा, पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी एडीजी आरके मल्लिक, विधायक नवीन जायसवाल, जेएमएम के प्रवक्ता मनोज पांडेय, सीएमओ के सुरक्षा कर्मी एवं अन्य स्टाफ सहित कई गणमान्य लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है।गौरतलब हो कि झारखंड में इन दिनों को कोरोना का कहर बढ़ गया लगातार पिछले कई दिनों से झाराखंड में 100 से ज्यादा मामले मिले हैं जिसमें शुक्रवार को 156 कोरोना मरीज पाए गए। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3518 हो गयी है। वहीं मौतों की संख्या भी बढ़कर 23 हो चुकी है । शुक्रवार को हाईकोर्ट ने भी कोरोने के बढ़ते प्रभाव पर सरकार से सख्ती बरतने का निदेश दिया है।
Comments are closed.