City Post Live
NEWS 24x7

पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ के शोरूम से भारी वाहनों का पंजीकरण शुरू

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: परिवहन विभाग ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ के दो शोरूम से भारी वाहनों का पंजीकरण शुरू कर दिया है। इससे ई रिक्शा से लेकर भारी वाहनों के खरीदारों को अब आरटीओ का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी आईटी प्रभात पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि अभी तक वाहनों के खरीदार खुद प्रपत्र लेकर आरटीओ कार्यालय पंजीकरण के लिए जाते थे। नई व्यवस्था के तहत अब व्यावसायिक वाहनों को खरीदारों को आरटीओ कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने बताया​ कि पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लखनऊ के दो शोरूम चिह्नित किए गए हैं। जहां से आरटीओ के पोर्टल को लिंक करके ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया गया है। जल्द ही जिस शोरूम से गाड़ी खरीदी जाएगी, वहीं से ऑनलाइन प्रपत्रों को आरटीओ कार्यालय भेजकर पंजीकरण कराया जाएगा। अभी तक सिर्फ दो और चार पहिया निजी वाहनों का पंजीकरण डीलर प्वांइट से किया जा रहा था। एआरटीओ ने बताया कि व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में कृषि वाहन, ट्रक ऐंड लॉरी, तीन पहिया-चार पहिया हल्के भारी वाहन, कान्ट्रेक्ट कैरज बसें, डिलीवरी वाहन, मोटर कैब, मैक्सी कैब, ई रिक्शा और ऑटो टैम्पो आदि शामिल है।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.