सिटी पोस्ट लाइव, कानपुर: आठ पुलिस कर्मियों के हत्यारे विकास दुबे का चौबेपुर ही नहीं कानपुर नगर व कानपुर देहात में जबरदस्त दबदबा था। इसी के चलते उसके जीवित रहते उसके खिलाफ कोई बोलने की जुर्रत नहीं करता था। आज एसटीएफ की मुठभेड़ में उसके मारे जाने पर जो भी लोग उससे पीड़ित थे, एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जता रहे हैं। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों को भी मुंह मीठा कराकर खुशी बयां की जा रही है। चौबेपुर थाना क्षेत्र के बिकरु गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे का क्षेत्र में जबरदस्त खौफ था। इसी के चलते आठ पुलिस कर्मियों की हत्या होने के बाद भी क्षेत्र का कोई व्यक्ति उसके खिलाफ बोलने को तैयार नहीं था।
Read Also
शुक्रवार को जैसे ही एसटीएफ की मुठभेड़ में विकास दुबे के मारे जाने की खबर लोगों के बीच आयी तो लोग खुशी होने लगे और मिष्ठान वितरण करने लगे। इसके साथ ही पीड़ित लोगों ने विकास के खात्मे में जुटे पुलिस कर्मियों को मिठाई खिलाकर उन्हे बधाइयां दी। विकास से पीड़ित लोग जहां-जहां पुलिस को देखा उन्हे रोककर माला पहनाई और धन्यवाद देकर मुंह मीठा कराया। अब लोगों को उम्मीद है कि क्षेत्र में अपराध में कमी आएगी और हर व्यक्ति विकास के खौफ से मुक्त हो गया।
Comments are closed.