City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार का इनामी हत्यारोपित को किया गिरफ्तार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, वाराणसी: चौबेपुर और क्राइम ब्रांच पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 25 हजार के इनामी हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस टीम ने हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल और फर्जी नम्बर प्लेट भी बरामद कर लिया। आरोपित पिछले दिनों चौबेपुर कमौली में हुई राकेश श्रीवास्तव की हत्या में भी शामिल रहा। बुधवार को एसएसपी के प्रवक्ता ने बताया कि थानाध्यक्ष चौबेपुर अपने हमराहियों के साथ मार्कण्डेय महादेव मन्दिर में सुरक्षा व्यवस्था को परखने के बाद मंगलवार देर शाम गौरा कला बाजार पहुंचे।
इसी दौरान बाजार में चौकी प्रभारी चिरईगांव उपनिरीक्षक रविप्रकाश यादव और उनके हमराही मिल गये। दोनों पुलिस अफसर बातचीत करते हुए जाल्हूपुर भगतुआ आये। यहां चौकी प्रभारी जाल्हूपुर उप निरीक्षक त्रिवेणी सिंह मिल गये। तीनों अफसर बातचीत कर ही रहे थे कि वहां क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पाण्डेय, उप निरीक्षण अरुण प्रताप सिंह भी आ गये। सभी अफसर फरार अफराधियों को लेकर बातचीत कर ही रहे थे कि इसी दौरान एक युवक मोटर साइकिल से आता दिखा। पुलिस टीम ने उसे रूकने का संकेत किया तो युवक वाहन को मोड़ कर भगतुआ तिराहे की ओर भागा। यह देख पुलिस टीम ने युवक को घेर कर रात 02.45 पर पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम सेवखर खुर्द थाना कोतवाली जनपद चन्दौली निवासी अमन कुमार पुत्र हरबंश राम बताया।
प्रवक्ता ने बताया कि पूछताछ में अमन अपने वाहन का कागजात भी नहीं दिखा पाया। वाहन की तलाशी लेने पर डिग्गी में नम्बर प्लेट आधा मिटा हुआ मिला। पुलिस टीम ने कड़ाई से पूछताछ किया तो युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल मेरी नहीं है, मोटरसाइकिल मेरे साथी अलीनगर ​चंदौली निवासी भगवान सिंह ने दी है। पूछताछ में पता चला कि युवक पर वाराणसी एसएसपी ने एक अपराधिक मामले में 25000 रुपये का पुरस्कार भी घोषित किया है। गिरफ्तार अमन ने पूछताछ में बताया कि चौबेपुर कमौली में पिछले दिनों हुई राकेश श्रीवास्तव की हत्या में वह भी शामिल था।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.