सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: जमीन की रिपोर्ट दुरुस्त करने के नाम पर एक महिला से रिश्वत लेते धनवार अंचल का अंचल निरीक्षक (सीआई) को निगरानी विभाग की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। सीआई को धनबाद एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बगोदर की एक महिला की शिकायत पर हुई है। गिरफ्तार सीआई का नाम रामजी प्रसाद गुप्ता है।
Read Also
रामजी की गिरफ्तारी धनवार से ही मंगलवार की सुबह की गयी है। बताया गया कि बगोदर की रेखा देवी ने धनवार में जमीन ली है। इस जमीन का रिपोर्ट लिखने के लिए अंचल निरीक्षक ने रेखा से रिश्वत की मांग की थी। रेखा ने इसकी शिकायत एसीबी धनबाद से की थी। इसके बाद डीएसपी अशोक कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर केएन सिंह, जुल्फिकार व नुनुदेव राय दलबल के साथ धनवार पहुंचे। यहां सीआई ने जैसे ही आवेदिका से रिश्वत लिया तो एसीबी ने सीआई को दबोच लिया।
Comments are closed.