सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: महिला सहायता डेस्क बनाने में रामगढ़ जिला पूरे प्रदेश में अव्वल है। एसपी प्रभात कुमार ने अपने जिले के सात थानों का चयन भी कर लिया है। इनमें रामगढ़ महिला थाना, रजरप्पा, गोला, मांडू, कुज्जू, पतरातू और भुरकुंडा थाना शामिल हैं। यहां तक कि इन सात सहायता डेस्क के नोडल पदाधिकारी के रूप में डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए को जिम्मेदारी भी सौंपी है।
एक तरफ आईजी प्रोविजन व पुलिस प्रवक्ता सुमन गुप्ता ने निर्देश जारी किया और दूसरी तरफ रामगढ़ एसपी ने तत्काल इसे अमलीजामा पहना दिया। एसपी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पुलिस मुख्यालय को इस बात की जानकारी भी दे दी है। उन्होंने बताया कि महिला सहायता डेस्क से जिले की महिलाओं को काफी मदद मिलेगी। एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि यह डेस्क महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को बेहतर तरीके से सुनेगी और उस पर कार्रवाई भी करेगी। इन सभी की मॉनिटरिंग डीएसपी हेड क्वार्टर करेंगे ताकि किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी न हो।
Comments are closed.