परिजनों के मुताबिक, गुरुवार की रात को बबलू ने बड़े भाई से फोन पर बात किया था। इसके 18 घंटे बीत जाने के बाद कानपुर से बबलू की शहादत की खबर आई तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बबलू के शहीद होने की खबर पर परिवार के लोग कानपुर के लिए रवाना हो गये। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि सिपाही बबलू की शहादत से उनका पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। ग्रामीण महेंद्र सिंह ने बताया कि बब्लू बड़ा मिलनसार व्यक्ति था। तीन जून को वह छुट्टी पर घर आया था। हमें शहीद बबलू पर गर्व है। बस उनकी मांग यह है कि सरकार कुख्यात विकास दुबे और उसके साथियों का खात्मा करके शहीद पुलिस कर्मियों का बदला लें।
सिटी पोस्ट लाइव, आगरा: कानपुर में पुलिस मुठभेड़ में शहीद हुए डिप्टी एसपी समेत आठ पुलिस कर्मियों में एक लाल आगरा जनपद का भी था। बबलू की शहादत पर ग्रामीणों को गर्व है। यहां के ग्रामीणों ने सरकार से अपील की है कि दुर्दांत अपराधी विकास दुबे और उसके गिरोह को खात्मा करके शहीदों को श्रद्धांजलि दें। बिठूर थाना में तैनात आरक्षी बब्लू कुमार मूलत: आगरा के फतेहाबाद के गांव पोखर पांडे निवासी छोटे लाल का बेटा है। चार भाईयों और पांच बहनों में बब्लू तीसरे नम्बर का था। पिता राजमिस्त्री का काम करते थे। वर्ष 2018 में बबलू पुलिस विभाग में भर्ती हुआ था। बब्लू पर ही पूरे परिवार की जिम्मेदारी थी।
Comments are closed.