सिटी पोस्ट लाइव, बलिया: जिले में कोरोना का कहर जारी है। मंगलवार को शहर के सराफा मार्केट में नौ समेत कुल दस नए पॉजिटिव केस सामने आने से हड़कंप मच गया। इसके पहले सोमवार को भी सात केस मिले थे। जिले में कोरोना वायरस ने शहर का रुख कर लिया है। शहर में एक के बाद एक पॉजिटिव केस मिल रहे हैं। एक सप्ताह पूर्व शहर का मशहूर सराफा बाजार लक्ष्मी मार्केट में एक आभूषण कारीगर कोरोना पॉजिटिव मिला था। उसके सम्पर्क में आए लक्ष्मी मार्केट के नौ और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मंगलवार को इसकी पुष्टि करते हुए जिला महामारी रोग प्रभारी डा. जियाउल हुदा ने बताया कि शहर में नौ केस के अलावा नगरा ब्लाक में भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है। सभी नए मरीजों को एम्बुलेंस से एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अब कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 122 हो गई है।
Read Also
बता दें कि शहर में कोरोना उन लोगों को अब अपनी चपेट में लेने लगा है जो कहीं बाहर से यात्रा कर के नहीं आए हैं। बल्कि यहीं रह रहे थे। जबकि बाजारों में जुट रही भीड़ कोरोना के भय से बेपरवाह दिख रही है। हालांकि, मंगलवार को जैसे ही खबर मिली कि एक साथ नौ कोरोना केस मिले हैं, नगर पालिका के चेयरमैन अजय कुमार ने पूरे लक्ष्मी मार्केट को सेनेटाइज कराया। आभूषण दुकानों का यह मार्केट सील कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले में पांच हजार से अधिक कोरोना संदिग्धों की सैम्पलिंग हो चुकी है। कुल सवा सौ पाजिटिव मरीजों में से 75 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि फिलहाल करीब 47 एक्टिव केस हैं।
Comments are closed.