City Post Live
NEWS 24x7

बहन के इलाज के लिए भाई ने खून से लिखा सीएम योगी को पत्र

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, आजमगढ़: बहन की किडनी खराब होने और लखनऊ में केजीएमयू और पीजीआई द्वारा इलाज करने से इनकार करने के बाद एक भाई ने प्रदेश सरकार को पत्र लिखा। लेकिन आज तक पत्र का जबाव न आने पर भाई ने  मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को खून से खत लिखकर बहन के इलाज की मांग की है। मामला आजमगढ़ जिले का है। जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे कंधरापुर थाना क्षेत्र के पहाडपुर गांव निवासी लालजीत यादव छात्र नेता है। इसके साथ वे समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश कार्यकारिणी निर्वतमान सदस्य है।
लालजीत की बड़ी बहन सुनीता देवी की तबीयत खराब होने पर उन्होने जनपद के निजी चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराये। जांच के बाद डाक्टरों ने किडनी को खराब बताया और इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया। लखनऊ में केजीएमयू और पीजीआई ने भर्ती लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि यहां केवल कोरोना के मरीजों को इलाज हो रहा है। मुख्यमंत्री ने अन्य किसी भी मरीज को भर्ती करने से रोक लगा रखी है। उन्होंने कहा कि उनकी माली हालत इतनी अच्छी भी नहीं है। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को खून से खत लिखकर अपनी बहन के इलाज के लिए भर्ती कराये जाने की मांग की है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.