सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के एरिया कमांडर सहति दो सक्रिय उग्रवादियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली , पीएलएफआइ संगठन के पर्चे और दो बाइक बरामद किये गये हैं। बताया गया कि एसपी आशुतोष शेखर को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के एरिया गकमांडर मांगू मुुंडा के नेतृत्व में अन्य सक्रिय उग्रवादी बैठक करने और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए खूंटी थना के जिलिंगा बाजार में जमा हुए है।
Read Also
एसपी के निर्देश पर खूंटी के थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो के नेतृत्च में पुलिस टीम का गठन कर सोमवार को जिलिंगा बाजार में छापेमारी गयी और मांगू मुंडा और धीरज मुंडा को गिरफ्तार कर लिया। मांगू मुंडा के खिलाफ पहले से ही खूंटी थाने में नक्सली वारदातों को लेकर मामला दर्ज है। उसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी। छापेमारी टीम में एसआई विवेक प्रशांत, रजनीकांत, पकंज कुमार के अलावा रिजर्व गार्ड के जवान शामिल थे।
Comments are closed.