City Post Live
NEWS 24x7

धनबाद में अबतक का सर्वाधिक एक दिन में मिले 21 कोरोना पॉजिटिव

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद में कोरोना संक्रमण से लोग त्रस्त  हो चुके है। शनिवार की देर रात आई रिपोर्ट में एक ही दिन एक साथ 21 नए मरीज मिलने से पूरे ज़िले में हडकंप मच गया। कोरोना संक्रमितों के मिलने का ये अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड। 21 नये मामलों में 20 जोरापोखर पुलिस अंचल क्षेत्र के टाटा जामाडोबा के  निवासी हैं। वहीं  धनबाद सरायढेला स्थित बंधन बैंक की महिला कर्मी है। जो अपनी सहकर्मी कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर पुत्री से संक्रमित हो गई है। इसके साथ ही अब तक धनबाद में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़कर 152 तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 37 हो गई है।  इनमें 110 ठीक होकर घर अपने जा चुके हैं। टाटा जामाडोबा में एक अधिकारी संक्रमित मिले थे। उन्हें पहले जामाडोबा अस्पताल में भर्ती किया गया था । बाद में जमशेदपुर टीएमएच में भर्ती किया गया। वहां ही स्वाब टेस्ट हुआ तो वे कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद प्रबंधन ने कुल 88 लोगों का स्वाब जांच के लिए टीएमएच भेजा। इनमें 20 की रिपोर्ट शनिवार देर रात को पॉजिटिव आई है। 
 
अब इन सभी को यहां के कोविड-19, केद्रींय अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय टाटा जामाडोबा प्रबंधन कल से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग का काम भी शुरू करेगा। टाटा जामाडोबा के बड़े इलाके में कंटेन्मेंट जोन बनाये जाने की पूरी संभावना है। निरसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर द्वारा बरती गई लापरवाही के कारण धनबाद में कोरोना वायरस संक्रमण की चेन बढ़ती जा रही है। सरायढेला स्थित बन्धन बैंक में कार्यरत उनकी कोरोना पॉजिटिव बेटी की सहकर्मी 28 वर्षीय एक अन्य महिला भी शनिवार को जांच में कोरोना पॉजिटिव मिली है।डॉक्टर की बेटी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बंधन बैंक को बंद कर सभी बैंक कर्मियों को हाल में कॉरेनटाइन कर दिया गया था। पुरूष कर्मियों की पॉलिटेक्निक कॉरेनटाइन सेंटर में और महिला कर्मियों को रेलवे अस्पताल में कॉरेनटाइन किया था। स्वाब जांच में एक महिला कर्मी को छोड़ कर बाकी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कॉरेनटाइन सेंटर में भर्ती होने से पूर्व यह नई महिला मरीज किन लोगों के सम्पर्क में आई थी, स्वास्थ्य विभाग को यह पता लगाना होगा। इससे पहले बंधन बैंक में कार्यरत डॉक्टर बेटी के सम्पर्क में आने के कारण पीएमसीएच के एक दंत चिकित्सक भी संक्रमित पाए गए। उन्हें कोविड अस्पताल में भर्ती कर मेमको मोड़ स्थित हीरक स्कॉयर अपार्टमेंट को कंटेन्मेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.