City Post Live
NEWS 24x7

आंधप्रदेश के मछली व्यसायी से अपराधियों ने 20 लाख रूपय लूट लिए

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: अपराधियों ने मछली व्यवासीय से 20 लाख की लूट की घटना शनिवार को अंजाम देकर  फरार होने में कामयाब हो गए। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गोविंदपुर। साहिबगंज हाईवे रिंग रोड़ स्थित एनएन कॉलेज के समीप की है। पुलिस आंधप्रदेश के वेस्ट गोदावरी जिले के एलुर थाना क्षेत्र का रहने चालक सह ट्रक मालिक हामद शरीफ के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। व्यवासयी हामद शरीफ ने पुलिस को बताया कि आंध्रप्रदेश से मछली लोड कर पश्चिम बंगाल के कोलकोता गया था।

जहां मछली अनलोड़ कर पैसे लेकर बिहार के पुर्णिया गया। पुर्णिया से मक्कई लोड कर भागलपुर के रास्ते दुमका होते हुए आंध्रप्रदेश जा रहा था। जहां काफी दूर से रेकरी कर रहे चार की संख्या में पहुंचे अपरधियों ने लाल कार से पिछा करते हुए ओवरटेक कर रोक लूट की वारदात को अंजाम दे फरार होने में कामयाब हो गये। कार सवार अपराधी के साथ एक बाईक सवार भी रेकरी कर रहा था। इसकी पुष्टि करते हुए एसपी अंबर लकड़ा ने बताया कि पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। व्यवासायी आंध्र पदेश के रहने वाला  है। बिहार के रास्ते आंध्रप्रदेश जा रहे था । पुलिस आस.पास के स्थानीय लोगों से  घटना को लेकर साक्ष्य सहित अन्य बिंदुओं पर जांच में जुट गई है तथा अपराधियों की पकड़ने के लिए छापामारी शुरू कर दी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.