सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीगनर: छतरपुर थाना क्षेत्र में रिफाइन से लेकर मिक्चर तक नकली बनता है। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने छतरपुर में शुक्रवार को एक ऐसे ही मामले की जांच की है, जो व्यक्ति नकली कंपनी के रैपर में स्थानीय स्तर पर बना हुआ मिक्चर, दाल और रिफाइन आदि पैक करके बेच रहा था उसकी फैक्ट्ररी का जायजा लिया। एक रसीद काटी जिसमें व्यक्ति को दस दिन का वक्त लाइसेंस दिखाने के लिए दिया गया।
Read Also
इस पूरी प्रक्रिया में उक्त व्यक्ति की दुकान सील नहीं की गयी और न ही उसपर कोई मुकदमा किया गया है। बल्कि एक सरकारी रसीद काटकर उसे दस दिनों के भीतर लाइसेंस दिखाने की बात कही गयी है। रंजीत कुमार छतरपुर के भव फैक्ट्री और छतरपुर-जपला पथ में उंटवा ढोंढ़ा के पास दो फर्जी फैक्ट्री चलाता है। इन छोटी छोटी फैक्ट्ररियों में वह विभिन्न तरह के रैपर में दाल, सत्तु, मिक्चर आदि भरकर बेचता है।
Comments are closed.