सिटी पोस्ट लाइव, देवघर : नगर निगम द्वारा बनवाया गया अस्थाई सुलभ शौचालय अनदेखी का शिकार हो गया है। सरकार को लाखों रुपए की चुना लग चुका है । बावजुद यह आज उपयोगिता विहीन बना हुआ है। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष श्रावणी मेला के दौरान पहुंचने वाले श्रद्धालू और विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के उद्देश्य से दूसरे जिला से पहुंचने वाले पुलिस पदाधिकारीयो के अवासान के लिए चिन्हित जगहों पर अवासान केंद्र बनवाया जाता रहा है । इसी क्रम में उनकी व्यस्था के लिए स्थानीय आरएल सर्राफ स्कूल मैदान में तंबू के अलावे दर्जनों अस्थाई शौचालय बनावे जाते हैं । जो कहने को तो अस्थाई कहा जाता है। किंतु श्रावणी मेला या अन्य बड़ी आयोजनों के समापन के बाद तंबू तो उखड़ जाता है । किन्तु शौचालय अपनी जगह पर बने रहकर बदबूदार गंदगी लिए आज भी उसी जगह पर ग्राउंड का जगह घेरे खड़ी है ।
Read Also
उपयोग के बाद इन शौचालयों को इनके बदहाली पर छोड़ दिये जाने से इनसे उठते बदबूदार सड़ांध से जीना मुहाल कर दिया है। आरएल सर्राफ मैदान पर स्थानीय बच्चे क्रिकेट,फुटबाल आदि का प्रेक्टिस भी प्रत्येक दिन करते हैं। वहीं मौके पर राहुल, सुरेश, मृत्युंजय,अशोक आदि ने बताया कि हमलोग रोज इसी मैदान में दौड़ धूप और खेलते हैं। शौचालय से निकलने वाले बदबू और गंदगी के चलते हमलोगों को बहुत परेशानी होती है। ज्ञात हो कि इस तरह के शौचालय कई जगहों पर बनवाया गया है । किंतु काम खत्म होने के बाद इसे लावारिश अवस्था में छोड़ दिया जाता है । जिससे आम लोगों को तो परेशानी होती ही है। साथ में जिला प्रशासन और सरकार के पैसे की बर्बादी भी नजर आता है। बहरहाल इस वर्ष तो श्रावणी मेला को कोरोना संक्रमन बाधा पहुंचाने पर पड़ा है।
Comments are closed.