City Post Live
NEWS 24x7

कोरोना संक्रमण के बढ़ते संख्या के बाद भी बेख़ौफ़ हैं युवा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: सारठ प्रखण्ड के केंचुआबाँक एवं बेलबरना सहित सारवाँ प्रखण्ड में मिले 22 कोरोना संक्रमित के पॉजिटिव होने से पूरे जिले में हड़कम्प मचा हुआ है । जिलाय प्रशासन गाँवों को सील कर सेनेटाइज़्ड करवा रही है।  देवघर शहरी मुख्यालय में जैसे कोरोना का  बख़ौफ़ नहीं रहा।  इसलिए युवा, बड़े-बुजुर्ग तक न केवल सामाजिक दूरियों का उल्लंघन कर रहे हैं। बल्कि मास्क एवं दोस दूसरे सुरक्षा मानकों के रूप में मास्क के इस्तेमाल से भी गुरेज कर रहे हैं । जिसे देखते हुए लग रहा जैसे कोरोना संक्रमण इनके लिए कोई खास मायने नहीं रखता।

ज्ञात हो कि वर्तमान में सारठ प्रखण्ड में केंचुआ बाद से 17 एवं अन्य 2 मिलाकर 19 एवं सोनाराय ठाड़ी के झांझी में 1 शेष सारवाँ प्रखण्ड से मिलाकर कुल 22 कोरोना एक्टिव केस हैं ।  जिला प्रशासन द्वारा उन सभी कोरोना संक्रमितों सहित उनके संपर्क में आये सभी लोगों का स्वाब टेस्ट के लिए भेजा है और एहतियातन सभी जरूरी कदम उठा रही है । बावजूद लोगों में कोरोना के प्रति  डर नहीं दिख रहा है। हद तो तब हो गयी जब डीसी नेंसी सहाय लगातार कोरोना संक्रमण के संभावित प्रसार को रोकने के लिए रोज़ अपील कर बार-बार हाथ धोने, नियमित मास्क के इस्तेमाल एवं सामाजिक दूरियों के अनुपालन का अनुरोध कर रही है। किंतु लोगों में  इसकी सुधि नहीं। बाज़ारों में आम दिनों की तरह भीड़-भाड़। बाइक पर वगैर मास्क के ट्रिपल सवारी के साथ युवाओं के फर्राटे भरने के बेख़ौफ़ अंदाज़,  आम जनों में दहशत पैदा करने के लिए काफी हैं। आलम यही रहा तो कहना न होगा कि जिस ढंग से देवघर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि यह किसी बड़े खतरे की ओर इशारा करता प्रतीत हो रहा है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.