सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: टंडवा प्रखंड में इन दिनोंं बिजली की संकट विकराल रूप धारण कर चुका है। 24 घंटों में महज एक से दो घंटे बिजली उपभोक्ताओं को मिल रहा है। वह भी आंखमिचौली के खेल जैसा। इसी अनियमितता को लेकर उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा जा रहा है। गौरतलब है कि टंडवा औद्योगिक नगरी की आबादी सवा लाख है।
Read Also
स्थानीय गुप्ता चौक निवासी सुभाष गुप्ता ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं बिजली विभाग के कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए बताया कि यहां के ठेकेदारों द्वारा बिजली का पोल मात्र डेढ़ से दो फिट की गहराई में गाढ़े हैं। इस कारण हमेशा तेज बारिश और आंधी तूफान के बीच पोल गिर जाने से बिजली बाधित रहती है।
Comments are closed.