सिटी पोस्ट लाइव, रायबरेली: दो साल पहले हुई दरोगा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार जमीन के विवाद में दरोगा की गला रेतकर हत्या की गई थी और आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है। मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद राय ने बताया कि 20 अगस्त की रात हुई दरोगा की हत्या में जमीन का विवाद सामने आया है। अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार दरोगा का अभियुक्तों से रास्ते का विवाद था।
जिससे चारों ने मिलकर रात में सोते समय गला रेतकर उनकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि घटना में सोनू यादव व रामकुमार की पहले ही गिरफ्तार किया जा चूका है, जबकि विजय यादव व बब्लू चौरसिया फरार थे और उनपर 15-15 हज़ार का इनाम भी था। पुलिस ने इन दोनों अभियुक्तों को भी हरचंदपुर थाना क्षेत्र के मझगवां निवासी धर्मेन्द्र कुमार गौतम अमेठी जिले में वायरलेस विभाग में दरोगा के पद पर तैनात थे। 20 अगस्त की रात वह अपने खेत में बने मकान में सो रहे थे कि अज्ञात लोगों ने उनकी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी थी। इस चर्चित हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार हत्यारों की तलाश में जुटी रही लेकिन उन्हें निराशा ही हाथ लगी।करीब दो साल बीतने को है तब पुलिस दरोगा के हत्यारों को पकड़ सकी है। अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानन्द राय ने इस खुलासे पर पुलिस टीम की सराहना करते हुए ईनाम की भी घोषणा की है।
Comments are closed.